गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में दो सगे भाइयों समेत 73 ने किया रक्तदान
गोहाना :- 25 दिसम्बर: भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को भगवान परशुराम चौक में आयोजित अपने साप्ताहिक रक्तदान शिविर में दो सगे भाइयों समेत 73 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. वी. के. स्मिथ की टीम पहुंची।
मुख्य अतिथि आई. एम.ए. की गोहाना इकाई के निवर्तमान के अध्यक्ष डॉ. गजराज कौशिक थे। अध्यक्षता मेजबान ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन 223 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। कुशलवीर दहिया ने अपने भाई अश्विनी दहिया संग रक्तदान किया।
हरियाणा पुलिस से प्रवीण कुमार भी रक्तदान करने पहंचे। नियमित रक्तदाताओं में जयभगवान, राम करण, नीरज, मनीष, उमेश, राम निवास, दिनेश, धर्मबीर, देवेंद्र दहिया, संजय, सुमित, नरेंद्र, प्रदीप, राजीव, बलराज, प्रवीण, शिव, राहुल, सोहन, विकास, सुधीर और मोनू ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा सोनू, बंटी, अमन मलिक, योगेश, मोनू, दीपक, आशीष, आनंद और कृष्ण रहे।


