सोनीपत भाविप के जिला संयोजक महेंद्र भारद्वाज ने गौशाला में मनाई शादी की सालगिरह
गोहाना :-24 दिसम्बर : भारत विकास परिषद की सोनीपत जिला इकाई के संयोजक महेंद्र भारद्वाज ने अपनी शादी की 34वीं सालगिरह गौमाता का आशीर्वाद ले कर मनाई। इस के लिए वह अपनी पत्नी वीना भारद्वाज के साथ उसका गांव की श्रीनंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंचे। महेंद्र भारद्वाज भारत विकास परिषद के सुविख्यात हस्ताक्षर हैं। वह भाविप के विभिन्न गंभीर पदों पर नियुक्त रह चुके हैं। वर्तमान में सोनीपत जिला इकाई के जिला संयोजक का दायित्व सफलतापूर्वक निभा रहे हैं। वह और उनकी पत्नी वीना भारद्वाज समर्पित गौभक्त हैं। अपनी शादी की 34वीं सालगिरह पर महेंद्र भारद्वाज और वीना भारद्वाज गौशाला में पहुंचे। दम्पति ने गायों को तुलादान गुड़ और हरा चारा परोसा। उन द्वारा विवाह की वर्षगांठ गौशाला में मनाने के निर्णय पर गौशाला अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता और प्रवक्ता जगवीर जैन ने साधुवाद दिया।

