Breaking NewsEducationGohanaReligion

गोहाना के नालंदा वर्ल्ड स्कूल में हर्षोल्लास से मने क्रिसमस, तुलसी दिवस

 

गोहाना :-24 दिसम्बर : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल में क्रिसमस और तुलसी दिवस हर्षोल्लास से मनाए गए। नर्सरी से यू.के.जी. तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहनी तथा नृत्य किया। मुख्य अतिथि और स्कूल की प्रबंधक रीना मलिक ने तुलसी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता प्रिंसिपल अनुपमा चौधरी ने की। उत्सव का मंच संचालन भी बच्चों ने किया। स्टेज का माइक कक्षा एक की अनाया और हंसिका के हाथों में रहा। अंशी और लक्षिता ने भाषणों से मंत्रमुग्ध किया तो द्वियांशी की तुलसी पर कविता ने मन मोह लिए। कक्षा दूसरी के बच्चों ने क्रिसमस आया-क्रिसमस आया के गीत पर डांस की शानदार प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में बच्चों में खाने-पीने का सामान भी वितरित किया गया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button