बाल भारती विद्यापीठ में पं. रामधारी गौड़ की पुण्यतिथि पर लगे रक्तदान शिविर में 96 ने रक्तदान से किया नमन
गोहाना :-23 दिसम्बर : लगातार चार बार गोहाना हलके के विधायक निर्वाचित हुए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व रामधारी गौड़ की 16वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को बाल भारती विद्यापीठ में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 96 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल की टीम पहुंची।
मुख्य अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी थीं। अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ ने की तथा संयोजन मेजबान बाल भारती विद्यापीठ की प्रिंसिपल सुमन कौशिक के साथ हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश उप्पल का रहा । विशिष्ट अतिथि मिथिलेश गौड़, रचित गौड़, सोनू गौड़ और मुकेश कौशिक विशिष्ट अतिथि रहे।
बच्चों ने गीता के श्लोकों की संगीतमय प्रस्तुति दी। मंच संचालन स्वाति शर्मा ने किया और संयोजन डॉ बंसीराम गौड़ का रहा। बीड्स एन वर्ड्स नामक संस्था के टिंकू व तमन्ना ने छात्रों की अबेकस क्विज का संचालन किया। टीम ए से नक्श, रुद्राक्ष, और अवनी गुप्ता, टीम बी से जैस्मीन, दृष्टि और नमन, टीम एसी से मोनिका, कनिका व दीप, टीन यू से दृष्टि पहल, अंश व रेहान, टीम एस से सान्या, कुंज तथा मयंक ने अबेकस क्विज में भाग लिया जिसमें टीम बी विजेता टीम ए और टीम यू उप विजेता रहीं ।
महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदेश ने जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्रों को उचित स्पर्श व अनुचित स्पर्श की जानकारी दी। उनके साथ हवलदार पूजा, सिपाही शीतल, निशु और नेहा भी उपस्थित रहे।


