Breaking NewsGohanaHealthSocial
जौली गांव के फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में 432 ग्रामीणों का हुआ उपचार
गोहाना :-21 दिसम्बर : गुरुवार को जौली गांव में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में कुल 432 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा उनको दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई।
मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया रहे। उन्होंने इस शिविर में प्रयुक्त सभी दवाइयां व्यक्तिगत रूप से भेंट की। उन्होंने स्कूली बच्चों को स्टेशनरी भी प्रदान की। कार्यक्रम का संयोजन जयभगवान उर्फ डालू ने किया। उनके सहयोगी ग्रामीण कुलदीप, नवीन, अशोक, संदीप, ज्ञान सिंह, सतीश, नवीन और सुनील कुमार रहे।
इस चिकित्सा शिविर में सोनीपत के सिग्नस और सरगथल गांव की पी.एच.सी. के स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। इन में डॉ. मिंटू के साथ संदीप, रोहित और रितु के साथ आशा वर्कर संगीता, मीना, शीतल और नीलम थीं ।


