पंडित रामधारी गौड़ की 16वीं पुण्यतिथि पर गोहाना में लगेगा रक्तदान शिविर

गोहाना :- 21 दिसम्बर : लगातार चार बार गोहाना हलके के विधायक निर्वाचित और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामधारी गौड़ की 16वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उन द्वारा संस्थापित बाल भारती विद्यापीठ में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर की अध्यक्षता दिवंगत मंत्री के बेटे और स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ करेंगे तथा संयोजन स्कूल की प्रिंसिपल सुमन कौशिक का रहेगा।
रामधारी गौड़ ने देश के आजाद होने से एक साल पहले 1946 में गोहाना में हरियाणा पब्लिक स्कूल की स्थापना की थी, हालांकि तब संयुक्त पंजाब था तथा इस स्कूल के बनने के 20 साल बाद हरियाणा अस्तित्व में आया था। 58 साल बाद समान परिसर में गौड़ ने 2004 में इंग्लिश मीडियम के बाल भारती विद्यापीठ को प्रारंभ किया। दोनों स्कूल इस समय पूर्ण सफलता के साथ परिचालित हो रहे हैं।
पं. रामधारी गौड़ पहले 1962 में संयुक्त पंजाब, उसके बाद हरियाणा बनने पर 1967, 1968 और 1972 में निरंतर चार बार गोहाना हलके के विधायक निर्वाचित हुए। वह तब की कांग्रेस सरकारों में विभिन्न अहम मंत्रालयों के कैबिनेट मंत्री रहे।
रामधारी गौड़ का जन्म 6 अक्तूबर 1922 को बलि ब्राह्मणान गांव में हुआ था। वह 23 दिसंबर 2007 को ब्रह्मलीन हुए। 2022 में उनकी जन्मशती पर भी रक्तदान शिविर लगाया गया था।


