Breaking NewsGohanaHealthReligionSocial
मकर संक्रांति पर भाविप गोहाना की गौशाला में लगाएगी रक्तदान शिविर
गोहाना :-21 दिसम्बर 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ठसका गांव में स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित करेगी।
गोहाना भाविप के सचिव प्रमोद गुप्ता और कोषाध्यक्ष संतोष कुच्छल के अनुसार रक्तदान शिविर की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल करेंगे। मार्गदर्शन भाविप के रक्तदान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक रवींद्र गर्ग का रहेगा।
इस शिविर में रक्तदान करने वाले नागरिकों को उच्च क्वालिटी के हॉट जैल बैग से सम्मानित किया जाएगा।


