Breaking NewsGohanaHealthSocial

बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में रोगियों, परिचारकों के लिए प्रारंभ होगी विश्राम सदन की सुविधा

गोहाना :-20 दिसम्बर: बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में अब देर-सवेर हो जाने पर रोगियों और उनके परिचारकों को कोई दिक्कत नहीं होगी। उनके रात के समय ठहरने के लिए महिला मेडिकल कॉलेज विश्राम सदन की सुविधा को शीघ्र प्रारंभ कर देगा। बुधवार को यह जानकारी महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जे.सी. दरेजा ने दी। वह चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज परिहार और अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने हिदायत दी कि आने वाली प्रत्येक शिकायत का तत्काल निराकरण होना चाहिए। निदेशक डॉ. जे.सी. दुरेजा ने सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा नहीं होना चाहिए। डॉ. जे. सी. दुरेजा ने ओ.पी.डी., परिवहन, जन औषधि आदि विभागों का भी निरीक्षण किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button