Breaking NewsGohanaReligion

गोहाना में नववर्ष के प्रथम दिन से प्रारंभ होगी श्री भगत माल कथा, 7 तक चलेगी

 

गोहाना :-20 दिसम्बर: राधा रानी महारानी बनभौरी मैया मंडल के तत्वावधान में गोहाना में पहली बार श्री भगत माल कथा होगी। यह कथा पुरानी अनाज मंडी में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के निकट होगी। कथा के संयोजक राजेश चौटाला के अनुसार श्री भगत माल कथा नव वर्ष के प्रथम दिवस पर 1 जनवरी को सायं 4 बजे आयोजित होने वाल कलश यात्रा से प्रारंभ होगी। इस कथा के वाचन के लिए बरसाना के श्रीधाम से कथा व्यास लवीश शर्मा पहुंचेंगे। वह 2 जनवरी से 7 जनवरी तक रोज दोपहर बाद 2 बजे से सायं 5 बजे तक कथा प्रस्तुत करेंगे। जहां अन्य कथा वाचक भारी-भरकम शुल्क वसूलते हैं, वहीं लवीश शर्मा पूर्णतः निःशुल्क वाचन करते हैं। चौटाला ने आगे बताया कि सानिध्य गोहाना के राम कुमार मित्तल और दिल्ली के योजना बिहार के एन. के. गुप्ता का रहेगा। मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया होंगे। विशिष्ट अतिथि विनोद सहरावत, पं. उमेश शर्मा, अरुण बड़ौक, डॉ.चक्रवर्ती शर्मा, विनोद गोयल और डॉ. एस. एन. गुप्ता रहेंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button