गोहाना नगर परिषद सेक्टर 7 के 10 पार्कों में लगवाएगा ओपन जिम और झूले
गोहाना :-19 दिसम्बर : शहर के सेक्टर 7 के दस पार्कों में नगर परिषद लाइटों के साथ ओपन जिम और झूले लगवाएगी। मंगलवार को इस परियोजना का शुभारंभ नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने नारियल फोड़ कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड नंबर 17 के नगर पार्षद निपुण सहरावत ने की।
रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि जनता को अब जिमों की भारी-भरकम फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पार्कों में लाइटों के साथ झूले और ओपन जिम लगाए जाएंगे जिनमें बड़ों के साथ बच्चे और महिलाएं भी मुफ्त में एक्सरसाइज कर सकेंगे। नगर परिषद की चेयरपर्सन ने कहा कि गोहाना शहर के दूसरे पार्कों में ओपन जिम स्थापित करने के अत्यन्त उत्साहवर्धक परिणाम रहे हैं। इसी के मद्देनजर सेक्टर 7 के सभी दस पार्कों में झूले और ओपन जिम लगाने का निर्णय किया गया है।
उनके अनुसार पार्कों में ओपन जिम लगने से सेक्टर के नागरिक सैर करने के साथ अलग-अलग एक्सरसाइज भी कर सकेंगे। इस अवसर पर अंकित धनखड़, प्रदीप लठवाल, संजय दूहन, जयदेव वर्मा, नरेंद्र कुमार, प्रदीप मलिक आदि भी उपस्थित रहे।


