Breaking NewsGohanaReligionSocial
गोहाना के ए.सी.पी. नरेंद्र खटाना, पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे गौशाला
गोहाना :-19 दिसम्बर : गोहाना पुलिस जिला के ए. सी. पी. नरेंद्र खटाना मंगलवार को अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ उसका गांव में स्थित श्रीनंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंचे तथा गौमाता की सेवा करते हुए आशीर्वाद ग्रहण किया।
नरेंद्र खटाना के साथ उनकी पत्नी कोमल खटाना, बेटी नायरा और बेटा कयूर भी पहुंचे। खटाना परिवार ने मिनी चिड़ियाघर, मेडिकल वार्ड, छोटे गौवंश, नंदी महाराज और पीने के पानी सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ए.सी.पी. ने जहां गौशाला की परिक्रमा की, वहीं उन्होंने पत्नी और बच्चों के साथ गौमाता को हरा चारा और गुड़ भी परोसे। गौशाला में पहुंचने पर खटाना परिवार की अगवानी गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता और प्रवक्ता जगवौर जैन ने की।

