भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 45 ने किया रक्तदान
गोहाना :-18 दिसम्बर: भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को शहर के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इनमें जीजा और साला, दो महिलाएं भी शामिल हैं। शिविर ए. सी. बस में लगा। रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. सचिन सोढ़ी की टीम पहुंची। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 223 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। मुख्य अतिथि नगर गांव की सरपंच के प्रतिनिधि के रूप में प्रवीण खुराना रहे।
सैन्य कर्मचारी सुमित बूरा ने भी रक्तदान किया। उनके साथ उनके साले अंकित मलिक ने रक्तदान किया। अंकित मलिक बी.एस.एफ. के ए.एस.आई. हैं। रक्तदान करने वाली दो महिलाएं- सोनिया रोहिल्ला और रेखा मलिक रहीं।
नियमित रक्तदाताओं में राहुल, गुलशन, सोमवीर, विशाल, सतपाल, आकाश दीप, राजेश सहगल, प्रमोद, सुमित, मनजीत, नरेश, कैलाश, सद्दाम, पवन, मोहित, अनिल, प्रमोद आदि ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले युवा रणबीर, दीपक, कुलदीप और मनोज रहे । शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग साहिल खुराना और श्याम सुंदर धींगड़ा का रहा।


