Breaking NewsGohanaHealthSocial
समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत गोहाना के कॉलेज मोड़, जींद रोड और शहर थाना में चलाया पौधारोपण अभियान
गोहाना :-शहर को ग्रीन सिटी बनाने के उद्देश्य से रविवार को समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत कॉलेज मोड़, जींद रोड और शहर थाना में पौधारोपण अभियान चलाया। इसके तहत संगठन के सदस्यों ने तीनों जगह अर्जुन, अमरूद, नीम और जामुन के 24 नए पौधे लगाए। इसके साथ ही पौधों की समुचित सुरक्षा के लिए उनको ट्री-गार्डों से संरक्षित किया गया।
संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने कहा कि अब ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। ऐसे में संगठन पुराने पौधों को नियमित रूप से पानी देगा, ताकि कोई पौधा सूखे नहीं। उनके अनुसार आर्य स्कूल के नजदीक दो पौधे दीमक के प्रकोप से खराब मिले, जिनकी जगह पर नए पौधे लगाए गए। इस मौके पर मनोज, सुनील, मुकेश, हरीश, राजेश, बलजीत, मयंक, जगदीश, प्रवीण, सुभाष आदि मौजूद रहे।


