Breaking NewsGohanaReligionSocial

तकदीर सिंह मलिक ने श्री मुरलीदास गौशाला को दान किए 1.01 लाख रुपए

गोहाना :-17 दिसम्बर : गामड़ी गांव समाजसेवी तकदीर सिंह मलिक पुत्र दीपचंद मलिक रविवार को कासंडा-कासंडी गांव की श्री मुरलीदास गौशाला में पहुंचे। उन्होंने गौशाला के अध्यक्ष महेंद्र सिंह मलिक को 1.01 लाख रुपए की नकद राशि भेंट की तकदीर सिंह मलिक ने यह राशि गौशाला के पूर्व अध्यक्ष जय किशन मलिक, सचिव देवेंद्र मलिक और सूबेदार जग महेंद्र मलिक की उपस्थिति में डोनेट की। गौशाला के अध्यक्ष महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि तकदीर सिंह मलिक नियमित रूप से गौशाला को दान करते रहते हैं। इस अवसर पर महावीर शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, राममेहर शर्मा, सतबीर मलिक, समेराम, मनजीत कासंडी आदि भी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button