गोहाना के अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में 30 को श्री श्याम महोत्सव
कोलकाता से राज पारीख, मध्य प्रदेश से अधिष्ठा-अनुष्का आएंगे
गोहाना :-14 दिसम्बर : शहर का श्री खाटू श्याम् मित्र मंडल 30 दिसंबर को सायं 6:15 बजे पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में विराट श्याम महोत्सव आयोजित करेगी जिसमें खाटू नरेश के महिमा मंडन के लिए कोलकाता से राज पारीख और मध्य प्रदेश से अधिष्ठा और अनुष्का पहुंचेंगे।
इस श्याम संकीर्तन में पूजा- वंदना करवाने के लिए श्री खाटू श्याम जी के मंदिर से पुजारी श्याम सिंह पधारेंगे। इसी भांति बाला जी की अर्चना के लिए सालासर धाम के बालाजी मंदिर के पुजारी आएंगे। मंच संचालन तरुण राजपाल और सोनू अरोड़ा करेंगे। गोहाना शहर के गायकों में चिराग लाडला, साहिल चावला और छोटा बच्चा बर्बरीक शर्मा भी खाटू नरेश को स्वरांजलि अर्पित करेंगे। कथा वाचक हरीश मेहता को भी इस भव्य उत्सव का साक्षी बुलाने के लिए आमंत्रित किया गया है। श्याम महोत्सव के विशिष्ट आकर्षण बाबा का अलौकिक शिंगार, बाबा का नयनाभिराम दरबार, तोरण द्वार और छप्पन भोग आदि होंगे। संकीर्तन के समानान्तर भंडारे का भी प्रबंध होगा। श्याम बाबा के आशीर्वाद के तौर पर भक्तों में चांदी की बनी 51 बांसुरियां वितरित की जाएंगी।
श्याम महोत्सव का संयोजन राजेश बुद्धिराजा, बंटी ठकराल, हैप्पी सरदाना, मोहित मेहता, मनमोहन जिंदल, कृष्ण रहेजा, पवन सेतिया, रजत दहिया, रमेश मेहता, अरुण सरदाना, महेश मेहता, सुरेश गिरधर, राकेश मेहता, रमन भाटिया, हरिओम गुप्ता, हिमांशु, रजत वधवा, नीरज मेहता, आशीष मेहता, नीलू चावला, लखन शर्मा, संजू शर्मा, नीरू चानना, विकास बजाज, राजू शर्मा, साहिल डुडेजा, दीपक विरोधिया, सैम बुद्धिराजा, बंसीलाल रेल्हन, सुरेश सरदाना, राकेश सतीजा, सुमित मेहता, रिंकू, कुणाल रेल्हन और राजू चुघ की टीम करेगी।

