गोहाना के सनातन धर्म मंदिर में हुआ श्री राधा राम का रस प्रवाह
करुणा क्यों करी, जरा ये तो बताओ हरि?
गोहाना :-11 दिसम्बर : नई दिल्ली के भजन गायक मनीष चौहान ने जब करुणा क्यों करी, जरा ये तो बताओ हरि ? भजन पर अपने सधे हुए सुर साधे, समूचा पंडाल उनके संग गाने के लिए विवश हो गया।
अवसर था मेन बाजार के सनातन धर्म मंदिर में श्री राधा नाम रस प्रवाह के आयोजन का। यह धार्मिक उत्सव श्री राधा नाम संकीर्तन परिवार-गोहाना के तत्वावधान में हुआ।
वृंदावन धाम के गायक अतुल कृष्ण शास्त्री के भजन किशोरी तेरे श्री चरनन बलिहार से भाव विभोर कर दिया । इस राधा नाम संकीर्तन की अध्यक्षता गुरुग्राम में फरुखनगर के पधारे डॉ. स्वामी उमानंद महाराज ने की। मार्गदर्शन मंदिर के पुजारी दिनेश कांडपाल का रहा।
संयोजन करने वाली टीम में श्री राधा नाम संकीर्तन परिवार के राजेश पिपलानी, रिंकू ढल्ल, बंटी शर्मा, हनी चिंदा, गौतम नारंग, नवीन अरोड़ा, जतिन राजपाल, हरीश वसूजा, मनीष मग्गो, भारत अनेजा, मनु राजपाल, विशाल मित्तल और संजीव बजाज की टीम ने किया।

