Breaking NewsGohanaReligionSocial
गोहाना के ठसका गांव की गौशाला के वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे कौशिक और विरमानी
गोहाना :-9 दिसम्बर : ठसका गांव स्थित श्री नंदलाला गौधाम समिति का चौथा वार्षिकोत्सव मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को आयोजित होगा । इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक और गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी होंगे। गौशाला के प्रवक्ता जगवीर जैन के अनुसार वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन होगा। अध्यक्षता गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता करेंगे। विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ, ए.सी.पी. नरेंद्र खटाना, सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा, गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता, सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, गीता विद्या मंदिर के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार मित्तल और गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य होंगे।

