Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना का एच.डी.एफ.सी. बैंक लगाएगा वार्षिक रक्तदान शिविर
गोहाना :-6 दिसम्बर : एच.डी.एफ.सी. बैंक की गोहाना ब्रांच अपना वार्षिक रक्तदान शिविर शुक्रवार को समता चौक में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक लगाएगी। यह रक्तदान शिविर ए.सी. बस में लगेगा। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ब्रांच मैनेजर अखिल जैन करेंगे। संयोजन ब्रांच के आप्रेशन मैनेजर अमित सैनी करेंगे।आयोजन समिति में मनोज कुमार, सुनील कुंडू और आदेश कौशिक होंगे।


