Breaking NewsEducationGohanaHealth
गोहाना में भावी चिकित्सकों ने जानी दिव्यांग बच्चों की समस्याएं

गोहाना :-5 दिसम्बर बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के 2021 बैच की एम.बी.बी.एस. की छात्राएं मंगलवार को गोहाना पहुंचीं। इन छात्राओं ने अपने प्राध्यापकों के साथ चौ. देवीलाल चौक में स्थित राठी फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में दिव्यांग बच्चों की समस्याओं को जाना। एम.बी.बी.एस. की ये 20 भावी चिकित्सक छात्राएं डॉ. अनिरुद्ध, डॉ. नरेंद्रन, डॉ. सुमित, डॉ. संदीप, डॉ. झलकिया और डॉ. पूनम के साथ आई। सेंटर में पहुंचने पर उनकी अगवानी सेंटर के एम. डी. डॉ. दलबीर राठी ने की। साथ में सेंटर की कर्मचारियों में रेखा, उषा और भगवती ने छात्राओं को दिव्यांग बच्चों की जानकारी दी। एम.बी.बी.एस. की छात्राओं और उनके साथ आए प्राध्यापकों ने स्वयं भी दिव्यांग बच्चों से बातचीत की तथा उनकी दिक्कतें जानीं।


