Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना के भाग राम ट्रस्ट के शिविर में पति-पत्नी सहित 57 नागरिकों ने बटोरा रक्तदान का पुण्य

गोहाना :- 4 दिसम्बर : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को भगवान परशुराम चौक में आयोज साप्ताहिक शिविर में पति-पत्नी के युगल समेत 57 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. वी. के. स्मिथ की टीम आई। शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की, मुख्य अतिथि समाजसेवी हंसराज वसूजा रहे। मार्गदर्शन 223 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। धर्मबीर के साथ उनकी पत्नी रामरति ने रक्तदान किया। दोनों ने इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोला। नवीन कालड़ा ने 37वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में कुलदीप, राजेश, जितेंद्र, प्रतीक जैन, संजय, कीमती लाल, अरूण, अनिल, प्रशांत, सुमित, नरेंद्र, सतीश, मोहित, सुनील, अजय, सवीन, नवीन, बबलू और बिजेंद्र ने रक्तदान किया।


