Breaking NewsEducationGohanaHealth
गोहाना में 70 दिव्यांग बच्चों की जांच कर बनाए गए मेडिकल सर्टिफिकेट

गोहाना :- 4 दिसम्बर : सोमवार को शहर में समता चौकी के सामने स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गोहाना खंड के दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर में 70 दिव्यांग बच्चों की जांच कर उनके मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए। मुख्य अतिथि डी.पी.सी. जितेंद्र छिक्कारा और एस.एम.ओ. डॉ. दिनेश छिल्लर, विशिष्ट अतिथि ए.एम.ओ. डॉ. चक्रवर्ती शर्मा रहे। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सतेंद्र दहिया ने की तथा संयोजन करने वाले विशेष शिक्षक बलराज, नीलम, सुनीता, आरती और रुकमणि रहे। कैंप में ई. एन. टी. स्पेशलिस्ट डॉ. प्रदीप लाकड़ा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक मलिक, जनरल फिजिशियन डॉ. मीनाक्षी और मनोवैज्ञानिक डॉ. सुमन हुड्डा और डॉ. हवा सिंह पहुंचे। शिविर का निरीक्षण ए. पी. सी. अत्तर सिंह और ए.पी.सी. रूपेंद्र पूनिया ने किया।


