दसरे चाहे जैसा मर्जी करें, आप अच्छा व्यवहार करें : छाबड़ा

गोहाना :-3 दिसम्बर : निरंकारी मिशन के सेक्टर 27. के इंचार्ज और सोनीपत के ज्ञान प्रचारक राजन छाबड़ा ने रविवार को कहा कि दूसरे चाहे मर्जी जैसा भी व्यवहार करें, आप हमेशा सबसे अच्छा ही व्यवहार करें। हमारे गुरु ने हमें सेवा, सत्संग और सिमरन करना बताया है। हमारे कर्म गुरुमत के अनुरूप होने चाहिएं।
राजन छाबड़ा शहर के निरंकारी सत्संग भवन में प्रवचन कर रहे थे। अध्यक्षता निरंकारी मिशन की गोहाना यूनिट के मुखी मुंशी राम अरोड़ा ने की। मंच संचालन बंटी निरंकारी ने किया। उनका सहयोग सोनिया शर्मा ने किया। सेक्टर इंचार्ज राजन छाबड़ा ने कहा कि हम जैसा कर्म करेंगे, हमें उसका वैसा ही फल भोगना पड़ेगा।छाबड़ा ने कहा कि गुरु हमेशा उन्हीं के सहायी होते हैं जो गुरु की मति के अनुसार जीवन जीता है। शास्त्रों में साफ दर्ज है कि बेड़ा उसी का पार होगा जो सिमरन करेगा। कोई भी परेशानी आए, सिमरन करें। निरंकार हमेशा आप के अंग-संग है। जब भी कोई सिमरन करता है, निरंकार उसकी पुकार अवश्य सुनता है।
इस अवसर पर रामभज, वासदेव गिरोत्रा, सतीश बत्रा, दर्शन बत्रा, सूबे सिंह, अजय खेड़ी, ललिता जौली, गीता जौली, अंजू आहूजा, सोनू आहूजा, काजल चहल, ओम प्रकाश बत्रा आदि भी उपस्थित रहे। सत्संग में सोनीपत से सरला छाबड़ा, राज कुमार तुली और अनु तुली भी पहुंचे।

