समाज कल्याण संगठन ने रोपे विभिन्न प्रकार के 16 नए पौधे ; कूड़ा डालने से पेड़ सूखने, अवैध कटान पर केस दर्ज

गोहाना :-3 दिसम्बर : समाज कल्याण संगठन द्वारा रविवार को शहर में बस स्टैंड से लेकर ड्रेन संख्या 8 के पुल तक सड़क के साथ-साथ खाली जगह में पौधारोपण किया गया। संगठन के सदस्यों ने सड़क के किनारे विभिन्न किस्मों के 16 पौधे रोपे। कूड़ा डालने से एक पेड़ सूखने और दूसरा पेड़ काटने पर संगठन द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई।
गोहाना को ग्रीन सिटी बनाने के लिए समाज कल्याण संगठन डेढ़ दशक से प्रयासरत है। इस अभियान में संगठन द्वारा सप्ताह के प्रत्येक रविवार को शहर में सड़कों के किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया जाता है।
इस क्रम में संगठन द्वारा बीते रविवार को नए बस स्टैंड से लेकर ड्रेन संख्या 8 के पुल तक ट्री गार्डों में जामुन, पालम खीरा, अर्जुन और नीम के 16 पौधे रोपे। पौधारोपण के लिए श्रमदान मुकेश, पवन, हरीश पांचाल, मनोज, सुभाष चंद्र, बलजीत जांगड़ा, मोहित, राजेश, प्रवीण, जगदीश आदि ने किया।
इस पौधारोपण में समाज कल्याण संगठन को दो पुराने पेड़ खराब हुए मिले। एक पेड़ कूड़ा डालने से खत्म हो गया मिला तो दूसरे पेड़ का अवैध कटान था। इस पर जानकारी जुटा कर आरोपी दुकानदार और एक नागरिक पर थाने में केस दर्ज करवा दिया गया।


