Breaking NewsEducationGohanaReligion
गोहाना के गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गीता महोत्सव में छात्राओं ने कृष्ण-अर्जुन संवाद का किया मंचन
गोहाना :- 2 दिसम्बर : गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को गीता महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव का विशेष आकर्षण कृष्ण-अर्जुन संवाद का प्रभावी मंचन रहा।गीता महोत्सव की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की। संयोजन करने वाले शिक्षक पूर्ण सिंह, नरेश कुमार, दलबीर सिंह, मनोज कुमार, हरप्रीत और नीलम रहे। महोत्सव में गीता के श्लोकों का संस्कृत में उच्चारण किया गया। कृष्ण-अर्जुन संवाद की प्रस्तुति कक्षा 8 की छात्राओं – प्राची और खुशी, कक्षा 12 की छात्राओं – ललिता और कोमल द्वारा की गई। प्रिंसिपल सुशील बंसल ने कहा कि गीता हमारे जीवन की दिग्दर्शक है। गीता में जीवन की प्रत्येक समस्या का समाधान निहित है।

