गोहाना के बड़ौता गांव में गवर्नमेंट कॉलेज के छात्रों ने मानव शृंखला बना कर एड्स के प्रति किया जागरूक
गोहाना :-1 दिसम्बर : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित बड़ौता गांव में गवर्नमेंट कॉलेज में शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस पर मानव शृंखला बना कर एड्स के प्रति जागृत किया गया। यह कार्यक्रम 27 नवंबर से 10 दिसंबर तक मनाए जा रहे पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित हुआ।
जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने की । तत्वावधान रेड रिबन का रहा। संयोजन इस क्लब की प्रभारी डॉ. मीना देवी ने की । मानव शृंखला कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने बनाई । इस शृंखला के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता का प्रसार किया गया।
प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने कहा कि लाठर की जानकारी इस का सबसे बड़ा बचाव है। एड्स के बचने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जो जागरूक होगा, वहीं जरूरी सावधानियां बरतेगा तथा सुरक्षित रहेगा। डॉ. मीना देवी ने कहा कि हम सब का फर्ज है कि एड्स से दूसरों को बचाने के लिए उन्हें इस की जानकारी दें।


