बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की डॉ. मंजू पंवार ने कहा-एड्स पर खुल कर बातचीत करने की जरूरत
गोहाना :-1 दिसम्बर: बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग की एच.ओ.डी. डॉ. मंजू पंवार ने शुक्रवार को कहा कि एड्स पर खुल कर विचार करने की जरूरत है।वह विश्व एड्स दिवस पर विभाग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग और चित्रकला की प्रतियोगिताएं भी हुई। डॉ. मंजू पंवार ने कहा कि एड्स की सही जानकारी ही इस का इलाज है। जागरूकता की कमी के चलते लोग इस लाइलाज बीमारी की चपेट में फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि एड्स के बारे में पूरी जानकारी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से हासिल की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ. दीपाली माथुर, डॉ. ज्ञान मेहरा, लूसी, सोहन लाल आदि भी उपस्थित रहे। बाद में समाज कार्य विभाग की छात्राएं खानपुर कलां गांव में पहुंची जहां उन्होंने घरों में जा कर ग्रामीणों को एड्स के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी दी


