गोहाना में योग गुरु डॉ. सुरेश सैनी ने कहा-स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता थे राजीव दीक्षित
गोहाना :-30 नवम्बर : योग गुरु डॉ. सुरेश सैनी ने गुरुवार को कहा कि स्व. राजीव दीक्षित स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता थे।
वह उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर सेक्टर 7 में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में हुआ। अध्यक्षता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की।
डॉ. सुरेश सैनी ने कहा कि राजीव दीक्षित आजादी बचाओ आंदोलन के जनक थे। विदेशी उत्पादों के विरोध में उनके व्याख्यान देशभर में हुए जिससे वह स्वदेशी आंदोलन की अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाने में सफल रहे। उनकी मृत्यु 30 नवंबर 2010 को भिलाई के अपोलो अस्पताल में हुई।
आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के लिए अपना संघर्ष स्व. राजीव दीक्षित ने मृत्युपर्यन्त जारी रखा।
इस अवसर पर सतपाल कश्यप, डॉ. रवींद्र शर्मा, जोगेंद्र मक्कड़, सुनीता सैनी, विमला मलिक, जगमति सैनी, ज्योति मक्कड़ आदि भी उपस्थित रहे।


