स्व. श्रीकृष्ण हड्डा की याद में जसराणा गांव में लगे शिविर में जांचे 562 के नेत्र
गोहाना :-30 नवम्बर : बरोदा हलके के पूर्व विधायक स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की स्मृति में गुरुवार को जसराणा गांव में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में जसराणा और निकटवर्ती गांवों के 562 ग्रामीणों के नेत्र जांचे गए। इन में से 54 ग्रामीण मोतियाबिंद से पीड़ित मिले।
निःशुल्क शिविर की अध्यक्षता दिवंगत विधायक के बेटों-जीतेंद्र उर्फ जीता हुड्डा तथा डॉ. सुरजीत उर्फ मोनू हुड्डा ने संयुक्त रूप से की। शिविर में गुरुग्राम स्थित इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम पहुंची। इस टीम में डॉ. रामचंद्र, डॉ. करिश्मा, डॉ. उज्ज्वल, डॉ. अभिषेक आदि थे। कैंप के संयोजक साजिद खां रहे।
इस नेत्र चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को दवाइयों के साथ चश्मे भी मुफ्त में दिए गए। जिन 54 ग्रामीणों को मोतियाबिंद मिला, उन्हें इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल की टीम अपने साथ गुरुग्राम में ले गई जहां उनकी आंखों के आप्रेशन के बाद वापस उनके गांवों में पहुंचा दिया जाएगा।
हुड्डा ने कहा कि उनके पिता की याद में ऐसे शिविर बरोदा हलके के सब गांवों में लगाए जाएंगे।


