गोहाना के शुगर मिल में लगे शिविर में 49 ने किया रक्तदान
गोहाना :-30 नवम्बर : गुरुवार को आहुलाना गांव में स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में सर्व कर्मचारी संघ की शुगर मिल इकाई द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर नए पिराई सीजन के उपलक्ष्य में लगाया गया। इस शिविर में कुल 49 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि चीनी मिल के मुख्य लेखा अधिकारी जीतेंद्र शर्मा थे।विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा और हरेंद्र ढिल्लों थे। संयोजक मंडल में अनिल कुमार ने 17वीं बार, विनोद मलिक ने 20वीं बार, सुरेंद्र मलिक ने 23वीं बार, सुशील मलिक ने 37वीं बार रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर में नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्तियों में संजीव, अनिल मलिक, जतिन, पवन, नरेंद्र, वीरेंद्र, राकेश, रवि, देवेंद्र, रोहित और गुलाब ने रक्तदान किया |
प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा रोहित, बलराम, राजेंद्र, धर्मेंद्र, राजपाल और साहिल रहे।


