Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना के कासंडा गांव में लगे नि:शुल्क शिविर में 168 का हुआ उपचार
गोहाना :-30 नवम्बर : गुरुवार को कासंडा गांव में निःशुल्क उपचार शिविर लगाया गया। इस शिविर में 168 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रोगियों को शुगर और बी. पी. समेत सब रोगों की दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई।
इस शिविर की शुभारंभ गांव की सरपंच बबीता देवी ने किया। मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया थे। दहिया ने ही शिविर के रोगियों के लिए दवाइयां व्यक्तिगत रूप से भेंट कीं। इस शिविर में सोनीपत के सिग्नस अस्पताल तथा सरगथल गांव की पी.एच.सी. के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। चिकित्सकों ने बदलते मौसम में सर्दी के तेज होने के साथ होने वाले रोगों से भी आगाह किया।
इस शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग धर्मेंद्र, बिजेंद्र सिंह, बिजेंद्र शर्मा, राजपाल, मयंक, पूर्ण, जय प्रकाश आदि का रहा।


