गोहाना के टुबड़ी के मेले में टॉपर्स को किया सम्मानित
गोहाना :- 29 नवम्बर : प्रति वर्ष आयोजित होने वाले ऐतिहासिक टुबड़ी मेले में सी.बी.एस.ई. की परीक्षा के कक्षा 10 और कक्षा 12 के गोहाना अंचल के टॉपर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हुई रासलीला में पंजाब से पार्टी पहुंची।
टुबड़ी का मेला देश के विभाजन के बाद से गोहाना सहित भारत में गिनती के स्थानों पर लगता है। पाकिस्तान में यह मेला चिनाब नदी के किनारे लगता था। इस मेले में रासलीला के परम्परागत मंचन के साथ हर साल उस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को पलकों पर बैठाया जाता है।
टुबड़ी मेला कमेटी के अध्यक्ष और बिजली के रिटायर्ड एस. ई. विजय कत्याल के बाहर गया होने के कारण समारोह की अध्यक्षता उनके बेटे परीक्षित कत्याल ने की। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और उनके भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पति इंद्रजीत विरमानी रहे। विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 13 की नगर पार्षद भगवती सुनील राजपाल और उनके पति सुनील राजपाल, नगर गांव की सरपंच योगिता खुराना और उनके पति प्रवीण खुराना थे।
संयोजनपूर्व पार्षद कृष्ण गोपाल उर्फ लवली चिंदा ने किया। रासलीला का मंचन पंजाब की प्रीति एंड पार्टी ने किया। टुबड़ी मेले का आयोजन सुभाष कत्याल मार्ग पर स्थित टीटू धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर सविता मदान, रवींद्र ढल्ल, विनोद निझावन, सुरेश धवन, रोहित विज, हनी चिंदा, गुलशन अलावाधी, रमेश बत्रा, सुनील मल्होत्रा आदि भी मौजूद रहे।

