Breaking NewsGohanaHealthSocial
दिवंगत विधायक स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की याद में 30 को जसराणा में लगेगा फ्री आई कैंप

गोहाना :-28 नवम्बर : बरोदा हलके के दिवंगत विधायक स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की स्मृति में 30 नवंबर को जसराणा गांव में फ्री आई चेकअप कैंप लगेगा। इस कैंप का संयोजन पूर्व विधायक के बेटे जीतेंद्र उर्फ जीता हुड्डा तथा डॉ. सुरजीत उर्फ मोनू हुड्डा करेंगे। सुबह 8 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक चलने वाले इस आई कैंप में गुरुग्राम स्थित इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की टीम पहुंचेगी। कैंप में चश्मे और दवाइयां मुफ्त मुहैया करवाए जाएंगे तथा जिन्हें मोतियाबिंद मिलेगा, उनके आप्रेशन भी नि:शुल्क होंगे।


