Breaking NewsHealthSocial
गोहाना के रोहित वोहरा बने आहुति के 987वें नेत्रदाता
गोहाना :- 28 नवम्बर : रक्तदान – नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति ने मंगलवार को 987वां नेत्रदान रोहित वोहरा पुत्र विजय कुमार वोहरा का करवाया। उनके नेत्रदान को स्वीकार करने के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के आई बैंक की टीम पहुंची।
रोहित वोहरा कुछ समय से अस्वस्थ थे। जैसे ही उनकी जीवनलीला पूर्ण हुई, उनके नेत्रदान की पहल उनकी पत्नी नीति वोहरा ने की। वोहरा परिवार की ओर से आहुति से नेत्रदान का आग्रह कमल नारंग और सुरेंद्र पाल चावला ने किया।
पी.जी.आई., रोहतक के आई बैंक से चिकित्सकों की जो टीम नेत्र ग्रहण करने के लिए पहुंची, उस टीम में डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. नेहा, डॉ. संस्कृति, डॉ. रजनी और डॉ. वैशाली थे।
आहुति की टीम हेमंत निरंकारी, रिंकू ठकराल और मुकेश पबरेजा पर आधारित थी ।


