श्री शिव मंदिर द्वारा कार्तिक माह में आयोजित सिल्वर जुबली प्रभात फेरी के समापन पर लगाया भंडारा
माहभर चली प्रभातफेरी में किन्नरों की रही नियमित प्रतिभागिता
गोहाना :- 27 नवम्बर : वार्ड नंबर 10 स्थित श्री शिव मंदिर द्वारा कार्तिक माह में आयोजित वार्षिक प्रभात फेरी का सोमवार को विधिवत समापन हो गया। इस वर्ष की सिल्वर जुबली 25वीं प्रभात फेरी के पूर्ण होने पर भंडारे का आयोजन किया गया। माह चली प्रभातफेरी में इस बार किन्नरों की नियमित प्रतिभागिता भी रही।
28 अक्तूबर से प्रारंभ कार्तिक प्रभातफेरी रोज सुबह 5 बजे श्री शिव मंदिर से रवाना होती रही। इस प्रभातफेरी में श्रद्धालु तड़के नहा-धो कर शरीक होते रहे। किन्नरों की अध्यक्ष महंत स्वीटी स्वयं सहयोगी किन्नरों-अनु और नंदिनी के संग रोज प्रभातफेरी संग चलती रहीं।
प्रभातफेरी का संयुक्त संयोजन सतीश मधु, रतन लाल मोटवानी, सुभाष आहूजा और राम स्वरूप जुनेजा की टीम ने किया। विशेष सहयोग तरुण राजपाल, पालू प्रेमी, काका मेहता, बंसी लाल रहेजा, कुमार साहनी, पूर्व नगर पार्षद नाजी मेहता, विक्रम कुमार और सुरेश मेहता रहे।
प्रभातफेरी में भजन गायन की सेवा करने वाली महिला मंडली में गंगा देवी, कृष्णा मधु, गीता भटेजा, कृष्णा मिगलानी, शाइनी विज, स्नेहा जुनेजा, सुमन रेल्हन, रानी आहूजा, शीला मुंजाल, लाजवंती आहूजा, बबीता मुंजाल, बबीता शर्मा, ज्योति मधु, भावना मोटवानी, ललिता मधु, आशा कक्कड़, अनु जुनेजा और मिताली रहेजा रहीं।
यह लगातार 25वां साल रहा जब श्री शिव मंदिर ने कार्तिक माह की प्रभात फेरी का सफल आयोजन किया।

