गोहाना में प्रथम पातशाही गुरु नानक जी के प्रकाश उत्सव पर सुबह नगर कीर्तन निकला, दोपहर को सजा कीर्तन दरबार
गोहाना :- 27 नवम्बर : प्रथम पातशाही गुरु नानक जी के प्रकाश उत्सव पर सोमवार को वार्ड नंबर 8 स्थित सचखंड गुरुद्वारे में तड़के 5 बजे नगर कीर्तन निकाला गया। दोपहर के समय गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार सजा। नगर कीर्तन गुरुद्वारे से प्रारंभ और अंत में वहीं समाप्त हुआ।
नगर कीर्तन पुराने बस स्टैंड, लक्ष्मी नगर, बरोदा रोड, रेलवे कॉलोनी और तहसील रोड से गुजरा। निशान साहिब की सेवा राधेश्याम बुद्धिराजा ने की। अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप खानिजो ने की तथा संचालन के. एल. दुरेजा ने किया। भाई गुरदीप सिंह ने शबद कीर्तन से गुरु नानक देव जी को स्वरांजलि अर्पित की। मंजू सचदेवा, सरला नारंग, मधु मदान, शकुंतला दुरेजा, कमलेश कालड़ा, रमेश बुद्धिराजा और सुनीता खानिजो ने भजनों ने प्रथम पातशाही को नमन किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश क्षेत्रपाल, डॉ. संदीप सेतिया, मनोज खानिजो, गुलशन नारंग, हिमांशु दूरेजा, कृष्ण नारंग, गगन मनचंदा, मंजू खानिजों आदि भी उपस्थित रहे।

