प्रकाश उत्सव पर गोहाना के मुख्य गुरुद्वारे में पहुंचीं. गोहाना की डी.सी.पी.

गोहाना :- 27 नवम्बर : सोमवार सिख धर्म संस्थापक गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित मुख्य गुरुद्वारे कीर्तन दरबार हुआ। कीर्तन दरबार में शबद कीर्तन का आनंद लेने के लिए गोहाना पुलिस जिला की डी.सी.पी. भारती डबास भी पहुंची। गुरु घर का अटूट लंगर वितरित हुआ।
प्रकाशोत्सव की अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार काबुल सिंह ने की। मंच संचालन डॉ. सुरेश सेतिया का रहा । प्रकाश पर्व का संयोजन हरीश परुथी, हरीश हंस, सोमनाथ चावला, जगदीश चिंदा और दीपक चावला ने किया।
महिला श्रद्धालुओं में शशि बाला, कृष्णा सिंधवानी, सतेंद्र कौर, ईश मक्कड़, सुनीता हंस, शांता चुघ, कैलाश हंस, बलवंत कौर, अमरजीत परुथी और सुदेश दुआ ने भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जतिन कालड़ा, प्रिंस हंस, गुलशन नागपाल, सोनू कथूरिया, सतनाम सिंह, विनोद जुनेजा, रिंकू डंग, केसर दास, कर्म सिंह, सन्नी सिंह, कर्ण सिंह परुथी, हर्ष चुघ आदि भी पहुंचे। जूतों-चप्पलों की सेवा जय मां बनभौरी सेवा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय जिंदल की टीम ने की।
मुख्य गुरुद्वारे ने 19 नवंबर को गोहाना में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया था तथा प्रकाशोत्सव पर पखवाड़े भर रोजाना प्रभात फेरी भी निकाली गई।

