Breaking NewsGohanaHealth
ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए निशुल्क नेत्र जांच शिविर में डॉ. विनोद शर्मा ने कहा-आंखों को धूल और धुएं से बचाएं

गोहाना :-25 नवम्बर : ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविर में गोहाना के सुशांति अस्पताल के सुपर आई स्पेशलिस्ट डॉ. विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में छात्रों की आंखों की जांच की गई। जांच में जिनको भी दृष्टिदोष पाया गया उनको चश्मे का सुझाव दिया गया और लेंस के नंबर की जानकारी दी गई। शिविर की अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. पंकज जाले ने की और संयोजन प्रिंसिपल प्रीति शर्मा का रहा। शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा शिविर में आधुनिक मशीनों द्वारा विद्यार्थियों के नेत्रों की जांच की गई। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि आंखों को धूल और धुएं से बचाकर रखें। आंखों को रोजाना ठंडे पानी से साफ करें। उन्होंने कहा कि नेत्रों की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए।


