गोहाना के बी.बी.एम.और एम.आर. स्कूलों के बच्चे पहुंचे गुरुद्वारे

गोहाना :-25 नवम्बर : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित मुख्य गुरुद्वारे में शनिवार को शहर के दो स्कूलों के बच्चे गुरुनानक प्रकाश उत्सव के उपलब्ध में पहुंचे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ अरदास भी की। ये बच्चे बी.बी.एम. इंटरनेशनल स्कूल और एम. आर. पब्लिक स्कूल के थे।
बी.बी.एम. इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे अपनी चेयरपर्सन कमलेश बजाज, एम. डी. विक्की बजाज, प्रिंसिपल नलिनी मल्होत्रा और शिक्षिका पारुल बजाज के साथ पहुंचे। इसी तरह से एम. आर. पब्लिक स्कूल के बच्चे अपने एम. डी. राजबीर शर्मा और प्रिंसिपल अनिता शर्मा, शिक्षिका मेघा और मोनिका के साथ पहुंचे।
गुरुद्वारे में पहुंचने पर दोनों स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों की अगवानी गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार काबल सिंह ने की। इस अवसर पर डॉ. सुरेश सेतिया, सोमनाथ चावला, भाई रणजीत सिंह, जगदीश चिंदा, दीपक चावला, केसर दास, देवेंद्र मक्कड़, मदन लाल वर्मा और हरीश हंस भी मौजूद रहे।

