गोहाना के भागराम ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में पिता-पुत्र समेत 34 ने बटोरा रक्तदान का पुण्य

गोहाना :-25 नवम्बर : शनिवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा पराने बस स्टैंड पर दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक में ए.सी. बस में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में पिता-पुत्र सहित 34 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा । रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. वी. के. स्मिथ की टीम आई।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. भगवान दास सेतिया मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. संदीप सेतिया थे। अध्यक्षता भाग राम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 223 बार के रक्तदान सुरेंद्र विश्वास का रहा। इस शिविर में संत बाबा महावीर दास ने भी रक्तदान किया। लाल सिंह ने पुत्र प्रदीप कुमार के साथ रक्तदान किया।
नियमित रक्तदाताओं में सतबीर, दीपक, अजय, गुरदीप, मुकेश, अनिल, टिंकू और संजय ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान कर इसी शिविर से अपना खाता योगेश, अंकुश, केशव और जोनी ने खोला। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग संदीप अरोड़ा, उधम सिंह, सुभाष शर्मा, बलवान सिंह, पूजा आदि का रहा।


