Breaking NewsGohanaReligion
नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन होंगी टुबड़ी मेले की रासलीला की मुख्य अतिथि

गोहाना :-24 नवम्बर : ऐतिहासिक टुबड़ी मेला 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस मेले में शाम के समय टीटू धर्मशाला के निकट रासलीला का भव्य मंचन होगा। उससे पहले सुबह के समय बलराम और कृष्ण की झांकी की नगर परिक्रमा होगी। रास लीला के मंचन के लिए पंजाब के राजपुरा शहर से प्रीति एंड पार्टी आएगी। मुख्य अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी होंगी। विशिष्ट अतिथि नगर गांव की सरपंच योगिता प्रवीण खुराना और वार्ड नंबर 13 की नगर पार्षद भगवती सुनील राजपाल होंगे। बलराम और कृष्ण की झांकी को हरी झंडी सोनीपत जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक दिखाएंगे। दोनों आयोजनों की अध्यक्षता टुबड़ी मेला कमेटी के अध्यक्ष और बिजली के रिटायर्ड एस. ई. विजय कत्याल करेंगे तथा संयोजन नगर परिषद के पूर्व नगर पार्षद कृष्ण गोपाल उर्फ लवली चिंदा का होगा।

