कासंडी गांव में लगे फ्री कैंप में 132 ग्रामीणों का हुआ उपचार
गोहाना :-23 नवम्बर : गुरुवार को कासंडी गांव की चौपाल में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में 132 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा उन्हें बी. पी. और शुगर सहित सब रोगों की दवाइयां भी मुफ्त में प्रदान की गई
फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया थे। उन्होंने शिविर के लिए दवाइयां निजी तौर से उपलब्ध करवाईं। यह हेल्थ चेकअप कैंप सोनीपत की डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. गीता दहिया की अध्यक्षता में लगाया गया। इस शिविर में लाठ गांव की पी.एच.सी. के डॉ. अक्षय कुमार की टीम ने रोगियों का हेल्थ चेकअप किया। चिकित्सकों ने जोर पकड़ रही सर्दी के मौसम में जरूरी सावधानियों पर भी प्रकाश डाला।
पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया कासंडी गांव में स्थित श्री मुरलीदास गौशाला में भी पहुंचे। वहां उन्होंने गौमाता की सेवा के लिए एक लाख रुपए भेंट किए। दहिया कासंडी गांव में स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी पहुंचे। वहां उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान भेंट किया।


