लोगों की माँग पर खाटू नरेश के जन्मदिन पर गोहाना से सीधी बस प्रारंभ
खाटू श्याम के लिए बस स्टैंड से रोज सुबह 8:30 बजे चलेगी बस
गोहाना :-23 नवम्बर : हरियाणा रोडवेज ने गुरुवार को खाटू नरेश के जन्मदिन पर गोहाना के बस यात्रियों को अनुपम उपहार भेंट किया। गोहाना के बस स्टैंड से खाटू श्याम के लिए दैनिक बस सेवा प्रारंभ कर दी गई।
गोहाना से खाटू श्याम के लिए सीधी बस चलाने की लंबे समय से मांग हो रही थी। इस मांग को पूरा करने के लिए रोडवेज के अफसरों ने खाटू नरेश की जयंती का चयन किया। गुरुवार की सुबह रोडवेज के अधिकारियों ने गोहाना से खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा को प्रारंभ कर दिया।
गोहाना से खाटू श्याम बस वाया रोहतक, भिवानी और लोहारू जाएगी। इस सीधी बस का किराया 375 रुपए होगा। यह बस गोहाना से रोज सुबह 8:30 बजे रवाना होगी। यह बस खाटू श्याम में दर्शन करवाने के बाद नागरिकों को अगली सुबह 7:30 बजे वापसी के लिए ले कर चलेगी।
गोहाना से हरिद्वार और कटड़ा के लिए पहले से सीधी बसें चल रही हैं। रोडवेज के अधिकारियों ने कहा कि अगर वृंदावन के लिए सीधी बस चलाने की मांग होगी, उस मांग पर भी गंभीरतापूर्वक विचार होगा।

