गोहाना के श्री दुर्गा भवन मंदिर में दानकर्ताओं के परिवारों से ही करवाया नई प्रतिमाओं का लोकार्पण
गोहाना के श्री दुर्गा भवन मंदिर में शंकर-पार्वती और लक्ष्मी-नारायण की भव्य प्रतिमाओं की हुई प्राण-प्रतिष्ठा
गोहाना :-23 नवम्बर : गुरुवार को सुभाष कत्याल मार्ग पर स्थित श्री दुर्गा भवन मंदिर में शंकर-पार्वती और लक्ष्मी-नारायण की नई भव्य प्रतिमाओं की पूर्ण विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा हुई।
मंदिर प्रबंधन ने नई पहल करते हुए नई प्रतिमाओं का लोकार्पण दानकर्ताओं के परिवारों के करकमलों से ही करवाया प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा मंदिर के पुजारी किशोर सुतेड़ी ने करवाई। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष गुलशन नारंग ने की। संयोजन की कमान उपाध्यक्ष अमर लाल छोकरा, सचिव सन्नी डंग और कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मेहता की टीम ने संभाली।
शंकर-पार्वती की नई प्रतिमा को शिवलिंग के निकट स्थापित किया गया। इस प्रतिमा को हलवाई कालू राम रंग के परिवार ने भेंट किया। यह प्रतिमा जयपुर से 1.41 लाख रुपए में बनवाई गई। लोकार्पण के लिए रंग परिवार से मनोहर लाल रंग, नवीन रंग, रमेश नारंग,पारुल रंग,हिमांशु रंग, वृंदा रंग, संयम,जतिन, चेष्टा, प्रिया, सुनीता, राजरानी, सुमन, घनश्याम, वेधान, अदविका आदि भी पहुंचे।
रंग परिवार इससे पहले पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में भी शंकर-पार्वती की प्रतिमा की स्थापना कर चुका है।
श्री दुर्गा भवन मंदिर में लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा नई सब्जी मंडी के आढ़ती दीवान चंद कटारिया के परिवार ने स्थापित किया। प्रतिमा की लोकार्पण की बेला में इस परिवार के सदस्यों में दीवान चंद, दर्शना, रिंकू, रितु, विजय, किरण, पीयूष, जाह्नवी, कार्तिक, जगदीश, रामधारी, सुमन, सुनील, ममता, संतोष, सीमा,प्रियंका आदि भी मौजूद रहे। कटारिया परिवार ने यह प्रतिमा दिल्ली से 80 हजार रुपए में तैयार करवाई।
नई प्रतिमाओं के लोकार्पण समारोह में पूर्व नगर पार्षद रमेश वर्मा, भगवान दास आनंद, हर भगवान चोपड़ा, मदन ठकराल, नंद लाल नारंग, पूर्ण चंद अरोड़ा, रामधारी अरोड़ा आदि भी पहुंचे।

