महिला विश्वविद्यालय में प्रकृति शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम में बोले ट्री मेन ऑफ़ हरियाणा देवेंद्र सूरा- हमें सबसे पहले स्वयं को जागरूक करने की आवश्यकता
गोहाना :-22 नवम्बर : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में बुधवार को प्रकृति शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ए.डी.एफ.ओ. सुरेश पूनिया, ट्री मेन ऑफ़ हरियाणा देवेंद्र सूरा, हॉर्टिकल्चर ऑफिसर डॉ सुनील और वन विभाग अधिकारी हितेश डागर पहुंचे।
महिला विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर प्रभारी डॉ. भूपेंद्र सिंह ने देश-विदेश के अनेक शहरों के आंकड़ों का ब्योरा दिया तथा प्रदूषण के साथ साथ घरों के अंदर होने वाले प्रदूषण के बारे में भी बताया। छात्रा कल्याण अधिष्ठाता प्रो. श्वेता हुड्डा ने छात्राओं को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जहां भी जब भी अवसर मिले, तभी और वहीं पेड़ लगाएं।
देवेंद्र सूरा ने कहा कि हमें सबसे पहले स्वयं को जागरूक करने की आवश्यकता है और पॉलीथिन का कम से कम प्रयोग करना है। जागरूक होने के बाद हम न केवल अपने जीवन में परिवर्तन ला सकते है अपितु समाज की बेहतरी के लिए भी काम कर सकते है। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि फसलों में अत्यधिक दवाइयों का प्रयोग हो रहा है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। उन्होंने सभी को अपने वातावरण को शुद्ध एवं हरा भरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी कविताओं, पोस्टर और नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। छात्राओं को वन विभाग की तरह से प्रोत्साहित किया गया तथा विश्वविद्यालय के परिसर में पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर डॉ. सुमन दलाल, डॉ. प्रिया धींगड़ा, डॉ. सुशील, डॉ वरुणा, डॉ सरला, डॉ रीना आदि भी मौजूद रहे।


