गोहाना के श्री कृष्ण पुरम एन्क्लेव में तुलसी विवाह पर उत्तर प्रदेश के राकेश उपाध्याय करेंगे कथा
गोहाना :-22 नवम्बर : नई अनाज मंडी के निकट स्थित श्री कृष्ण पुरम एन्क्लेव में इस बार तुलसी-शालिग्राम विवाह पूरी धूमधाम से होगा। दो दिन के इस उत्सव में तुलसी विवाह की कथा को 24 नवंबर की सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश से आमंत्रित राकेश उपाध्याय प्रस्तुत करेंगे।
तुलसी-शालिग्राम विवाह का स्थल प्रकाश कॉटेज निश्चित किया गया है। दो दिन के उत्सव के लिए सानिध्य अंगूरी देवी मित्तल पत्नी स्व. प्रकाश चंद मित्तल का रहेगा। संयुक्त संयोजन चार दम्पति नामत: विजेंद्र मित्तल और कांता मित्तल, प्रवीण मित्तल और ममता मित्तल, गुरवचन मित्तल और रीटा मित्तल तथा संजय मित्तल और सरिता मित्तल करेंगे।
23 नवंबर को सुबह 9 बजे एकादशी महात्म्य कथा होगी। दोपहर 12 बजे शालिग्राम जी की बारात का स्वागत होगा। दो बजे विवाह होगा। 24 नवंबर की सुबह 9 बजे हवन होगा। 10 बजे संगीतमय कथा सत्संग होगा। इस सत्संग में तुलसी विवाह की कथा का वाचन राकेश उपाध्याय करेंगे। वह इस कथा के लिए विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से पधारेंगे। तुलसी विवाह की कथा के बाद दोपहर 12 बजे स्नेह भोज का आयोजन होगा।

