गोहाना के ठसका गांव की श्री नंदलाला गोधाम गऊशाला में गोपाष्टमी पर उमड़ा गौभक्तों की आस्था का सैलाब
गोहाना :-21 नवम्बर : गोपाष्टमी के पर्व पर ठसका गांव स्थित श्री नन्द लाला गोधाम गऊशाला में उमड़ा गौभक्तों की आस्था का सैलाब में गौभक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने गौ माता की 108 परिक्रमाएं कर मन्नतें मानीं।
गौशाला में गोपाष्टमी पर्व की अध्यक्षता नए अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता ने की। गोपाष्टमी पर्व पर जहां तीन श्रद्धालुओं ने गौ माता के लिए सवा-सवा मन दलिया भेंट किया, वहीं अनेक भक्तों ने अपने वजन के बराबर तुलादान करते हुए गौमाता की अर्चना और आराधना की।
अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने कहा कि गौमाता कामधेनु वृक्ष तुल्य है। उसके समक्ष नतमस्तक हो कर जो भी याचना और प्रार्थना की जाती है, वह अवश्य पूर्ण होती है । उन्होंने कहा कि गौमाता के आदेश को टालने की धृष्टता भगवान भी नहीं करते हैं।
इस अवसर पर सुमेर गोयल, पंकज गोयल, गौरव गोयल, सुशील ठसका, सुनील गर्ग, मनीष गोयल, विकास जैन, जगवीर जैन, कृष्ण गोयल आदि नागरिक सपरिवार पहुंचे।

