बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय में प्रारंभ होंगी आयुर्वेद की स्नातकोत्तर कक्षाएं

गोहाना :-20 नवम्बर : बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय की वी.सी. प्रो. सुदेश ने सोमवार को घोषणा की कि आगामी शैक्षणिक सत्र में आयुर्वेद की स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। वह बी.ए.एम.एस. की नवागंतुक छात्राओं के दीक्षारम्भ कार्यक्रम का शुभारंभ कर रही थीं।
15 दिन के इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. महेश दाधीच ने की । वी.सी. प्रो. सुदेश ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति बहुत ही प्राचीन एवं महान चिकित्सा पद्धति है। सौखने की जो व्यवस्था आयुर्वेद में है, वह चिकित्सा की किसी अन्य विधा में नहीं है।
महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ नीलम मलिक ने नवागंतुक छात्राओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि महिला विश्वविद्यालय में बेटियां घर की तरह सुरक्षित है। चीफ वार्डन डॉ सुमन दलाल ने कहा कि छात्रावास में छात्राओं को घर की तरह रखा जाता है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया ने कहा कि बी. ए. एम. एस. के अंतिम वर्ष की छात्राओं की परीक्षा समय पर आयोजित की जाती और निश्चित समय पर ही उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाता है ताकि उन्हें आयुष विभाग में पंजीकरण में देरी का सामना न करना पड़े। प्रॉक्टर प्रो इप्शिता बंसल ने छात्राओं को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर डॉ. महेश कौशिक, डॉ. गोविन्द गुप्ता, डॉ. पंकज राय, डॉ. हेमलता, डॉ. मालविका, पूजा वोहरा और डॉ अनिल बल्हारा भी मौजूद रहे।


