गोहाना के गीता विद्या मंदिर के दूसरी श्रेणी के छात्र ने गौशाला को भेंट की गुल्लक

गोहाना :-20 नवम्बर : गीता विद्या मंदिर का दूसरी कक्षा का छात्र वीर पुत्र अमित सोमवार को पानीपत रोड पर स्थित लावारिस पीड़ित गौमाता गौशाला में पहुंचा। उसने अपनी गुल्लक को पॉकेट मनी की बचत के साथ गोपाष्टमी पर्व पर गोमाता की सेवा के लिए भेंट कर दिया।
वीर वार्ड 16 स्थित चोपड़ा कॉलोनी में रहता है। वह 7 साल का है। मम्मी-पापा जो भी पॉकेट मनी उसे देते, उसका एक बड़ा हिस्सा वह अपनी गुल्लक में डाल देता। इसी गुल्लक के साथ वह लावारिस पीड़ित गौमाता गौशाला में पहुंचा।
वीर ने अपनी गुल्लक को गौशाला के अध्यक्ष रामेश्वर दास सैनी और महासचिव प्रेम लाल आर्य के सुपुर्द की । गौशाला प्रबंधन ने जब मिट्टी की गुल्लक को तोड़ा, वीर से निकले धन की गिनती करवाई गई। वह राशि 1326 रुपए निकली।गौशाला प्रबंधन ने नन्हे गौभक्त की दीर्घायु की मंगल कामना की। इस अवसर पर मोनू सैनी, गुलाब सैनी, अशोक आर्य आदि भी मौजूद रहे।


