भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में पति-पत्नी समेत 55 नागरिकों ने किया रक्तदान

गोहाना :-20 नवम्बर: भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को टी-प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में पति-पत्नी के युगल समेत 55 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में दो महिलाएं रहीं।
रक्तदान शिविर में रक्त के संकलन के लिए झज्जर में स्थित बाढ़सा गांव के कैंसर संस्थान के ब्लड बैंक की टीम पहुंची। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश धवन रहे |अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की तथा सँयोजन सुरेंद्र विश्वास ने किया जो स्वयं 223 बार रक्तदान कर चुके हैं।
अंजीत कुमार ने अपनी पत्नी सुमन संग रक्तदान किया। दूसरी महिला रक्तदाता इंदुबाला रहीं । नियमित रक्तदाताओं में सतीश कुमार, फूल सिंह, हरेंद्र, कृपाल सिंह, रामफल, वीरेंद्र, कुलबीर, धर्मबीर, नवीन, राहुल, युद्धवीर, श्रीओम, संदीप, रवींद्र और सुनील कुमार ने रक्तदान किया।
इसी रक्तदान शिविर से अपने रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा आशु, कुशल,सतीश और विनोद रहे।


