Breaking NewsEducationGohanaHealth
प्रतिदिन न्यूनतम 6 घंटे करें स्वाध्याय, पर निरंतर नहीं, बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें- अश्विनी कुमार

गोहाना :-20 नवम्बर : प्रतिदिन न्यूनतम 6 घंटे स्वाध्याय करें, पर निरंतर नहीं। बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। इससे तरोताजा महसूस करेंगे। यह नसीहत गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने दी। अश्विनी कुमार लक्ष्य निर्धारित बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अभिभावकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के संतुलित खानपान का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा उन्हें रोजाना स्कूल अवश्य भेजें। बच्चों को कभी भी हतोत्साहित न करें अपितु उन्हें नियमित रूप से प्रोत्साहित करते रहें। गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल ने सलाह दी कि बच्चे हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। जिन का नजरिया सकारात्मक होता है, उन्हें कामयाबी जरूर मिलती है। पाठ्यक्रम को विभाजित कर तैयारी करते हुए लिखित अभ्यास करना न भूलें। इससे तैयारी अपेक्षाकृत बेहतर होगी।


